ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। जिले के थाना ठठिया क्षेत्र के टिकौरियनपुरवा गांव के निकट एक खेत के पास पेड़ से युवक का शव लटका हुआ देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची ठठिया पुलिस ने शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर मेडिकल कॉलेज तिर्वा की मोर्चरी में रखवा दिया है। युवक की पहचान के लिये पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है। बताते चलें कि रविवार की सुबह ठठिया थाना क्षेत्र के टिकौरियनपुरवा गांव के ग्रामीण जब गांव के निकट से गुजरे तो गांव के निकट ही एक खेत जो रामचंद्र यादव का बताया गया है। खेत के निकट एक पीपल के पेड़ से साड़ी के सहारे करीब 45 वर्षीय एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना ठठिया प्रभारी विजय सिंह ने शव को अपनी सुपुर्दगी में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस युवक की पहचान के लिये आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ले रही है। युवक के शव को तिर्वा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया है।