एक्सप्रेस-वे पर सैफई से लखनऊ जाते समय रात में फगुआ कट पर रुके अखिलेश यादव
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। शनिवार को कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन प्रतीक्षालय हाल गिरने से हुई घटना को लेकर सपा प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने दुःख जताया है। उन्होंने दुर्घटना के घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की बात भी कही। हादसे को बड़ी लापरवाही बताते हुये अखिलेश यादव ने वर्तमान सरकार पर भी निशाना साधा। उनका कहना था कि हादसे की जिम्मेदार सरकार है।
शनिवार को एक्सप्रेस-वे से रात्रि में इटावा के सैफई से वापस लखनऊ जाते समय अखिलेश यादव के पहुंचने की खबर जब पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को हुई तो उन्होंने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के फगुआ कट पर अखिलेश यादव का काफिला रोक लिया।
यहां सपा के नेताओ को देख अखिलेश यादव का काफिला रुक गया मौके पर मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान अखिलेश ने कार्यकर्ताओं का पुरसाहाल लेने के अलावा कन्नौज रेलवे स्टेशन की घटना का भी पुरसाहाल लिया।
अखिलेश यादव का कहना था कि,कन्नौज की घटना दुखद है।निर्माणाधीन कार्य के दौरान कंस्ट्रक्शन के समय जो सुरक्षा के प्रबंध होने चाहिये थे। वो नाकाफी रहे, खुली लापरवाही बरती गई,जिसका परिणाम यह हुआ कि बड़ी संख्या में मजदूर घायल हैं। और कई गंभीर हालत में हैं। ईश्वर ना करे कि किसी के साथ अनहोनी घटना घट जाय। वह सभी घायलों के स्वास्थ्य में सुधार की कामना करते हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि, बीजेपी सरकार में जारी हर कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार शामिल है। पहली बार देखने में आया है कि कोई कार्य किसी ठेकेदार को दिया गया। आउटसोर्स का आउटसोर्स हो रहा है।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी वाले दबाव बनाते हैं और कहते हैं कि, जब तक उनको संतुष्ट नहीं किया जाएगा काम आगे नहीं बढ़ेगा। नतीजा यह होता है कि ठेकेदारों को मानक में क्वालिटी से समझौता करना पड़ता है। और नतीजा जनता के सामने है।सपा सरकार में भी बड़े बड़े काम हुये पर किसी की जान नहीं गईं।
उनका कहना था हादसे में घायल मजदूरों का सरकार समुचित उपचार कराये, और इनके गरीब परिवारों को उचित मुआवजा भी दे। चंद मिनट पार्टी के लोगों से रूबरू होने के बाद अखिलेश यादव लखनऊ के लिये रवाना हो गये।