ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव कादरदादपुर सराय निवासी शिवनन्दन का 11 वर्षोय पुत्र आयुष साईकिल ने खेत पर जा रहा था रास्ते मे पीछे से तेज रफ़्तार ई रिक्शा आ रहा था और अचानक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर उसकी साईकिल के पास आकर पलट गया और साईकिल सबार आयुष उसमे दब गया। इसमे बैठी सबारिया मे चीख पुकार मच गई आसपास के ग्रामीण उधर दौड़े ई रिक्शा को सीधा कर उसमे दबे लोगों को बाहर निकाला जिसमे आयुष व ई रिक्शा मे बैठी एक वृद्धा रफीदन (65) गंभीर घायल हो गई परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँचे और दोनों घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद आयुष को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।