बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन पर अंबेडकर पार्क में उमड़ा जन सैलाब।

schedule
2025-01-15 | 14:39h
update
2025-01-15 | 14:39h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

आज़मगढ़

आजमगढ़ के अंबेडकर पार्क में बहन कुमारी मायावती का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए बसपा समर्थको व कार्य कर्ताओं ने भारी संख्या में अंबेडकर पार्क में पहुंचकर बहुजन समाज की एकता और अखंडता का संदेश दिया वह सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर व मान्यवर साहब कांशीराम के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू किया गया इसी क्रम में आजमगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भी बहन कुमारी मायावती के जन्म दिवस पर मिशन को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया वह जनपद से आए हुए तमाम लोगों ने भी अंबेडकर पार्क में बाबा साहब और काशीराम साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बाबासाहेब के मिशन को आगे बढ़ने का प्रण लिया वही उन्होंने कहा कि बाबासाहेब की विचारधारा पर बहुजन समाज पार्टी कार्य कर रही है जिसकी मुखिया बहन मायावती जी है जिनका जन्म दिवस मनाने के लिए आज हम लोग यहां अंबेडकर पार्क में हजारों की संख्या में पहुंचे हैं और इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें वह मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद डॉक्टर बलराम ने कहा कि 2027 के चुनाव को लेकर आज बहन जी का जन्मदिन है और आज ही से चुनाव जीतने की रणनीति पर काम शुरू हो चुका है और हम लोग 2027 के विधानसभा चुनाव में बहन जी को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे वॉइस मौके पर बहन जी के जन्म दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं वी बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी ने के काटकर बहन जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए 2027 में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए कहा
अगले वक्ता के रूप में शंकर यादव ने अपने सम्बोधन में कहाकि आज देश में जिन लोगों के हाथ में सत्ता है वह लोग पूंजीवाद के समर्थक है। तथा अपने इर्द-गिर्द ऐसे लोगों को रखना चाहते है जो उनकी अन्याय पूर्ण नीतियों का परोक्ष समर्थन करें। आपने देखा कि ईडी सीबीआई सहित देश की सर्वोच्च एजेंसियों का प्रयोग सत्ता ने धन्ना सेठों से फिरौती वसूली के लिए धमकाने के लिए किया तो चुनावी चंदा केवल भाजपा को ही नहीं मिला। बल्कि विपक्ष में भाजपा के विरोध में झूठा प्रदर्शन करते है चुनावी चंदा उन्हे भी भाजपा के सह पर प्राप्त कराया गया। साजिश आपके सामने है। केवल इसलिए कि जमींनी मजबूर आदमी के बेहतरी के बारे में भी अम्बेडकरवादी सोच की पार्टी बसपा सत्ता से दूर बनी रहे। मगर बाबा साहब ने आपको वोट का अधिकार देकर सत्ता का मालिक चुनने की अधिकार दिया है। आप एकजुट होकर नागरिक के पक्ष में सरकार बनाने के लिए बसपा को वोट दें। आपके संकल्प का भारत निर्माण में देर नहीं होगी।

Advertisement

अपने सम्बोधन में मा० सबीहा अंसारी ने कहाकि अन्याय सहने वाला अन्याय करने वाले से अधिक दोषी होता है। भाजपा राज में अन्याय हो रहा है तो हम भी दोषी है। हमें जाति वर्ग के बजाय रोजगार शिक्षा और बेहतरी के लिए वोट देना है तो बसपा के पक्ष में संगठित होना पड़ेगा।

मा० अरूण पाठक ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में बोलते हुए कहाकि शिक्षिक करो, संघर्ष करो और संगठित बनो की तरकीब भूलकर हम ऐसे सरकार को बना लिए है जो जनता की बेहतरी के बजाय पूंजीपतियों की दास है। मंहगाई चरम सीमा पर है, बेरोजगारी बढ़ रही हैं और जनता तक सड़क पर आकर भी न्याय पाने से महरूम हैं। ऐसी सत्ता का उखाड़ फेंकना है। बसपा के नेतृत्व में सत्ता में आने संकल्प हमें लेना है। बहन जी जैसा नेता हमें भाग्य से मिलता है अगर पिछड़ गये तो आने वाली नस्ले सैकड़ों साल पीछे नजर आयेंगी और हमें माफ नहीं करेंगी।

सभा को मुख्य रूप से डॉ. महबूब, रामजी सरोज, संतोष प्रधान, मुकेश कुमार, कुसुम बौद्ध, श्रीराम राजभर, सबीहा अंसारी, हरिराम भाष्कर, ओंकार शास्त्री, जगदीश गुप्ता, मसहूद अंसारी, रामजन्म मौर्य, दीपक कुमार एड., रामजीत चौहान, करमवीर आजाद, डा. गीता, केशव भारती, मनोज यादव, गया प्रसाद, सीपी बिमल, शैलेन्द्र, श्रीराम, डा. तिलकधारी, शिवपूजन, राजकुमार, राम नारायन भारती, कल्पनाथ राव, तारिख हसन, रामवृक्ष गौतम, मो० राशिद, मुकेश अमरनाथ, गुड्डू प्रधान, सूर्यभान, डा० राकेश बौद्ध, दिलीप कुमार, मुस्तनीर फराही, अरूण सिंह आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान हजारों लोगों ने कार्यक्रम शिरकत किया।

Post Views: 88
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
30.03.2025 - 01:54:34
Privacy-Data & cookie usage: