अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को भेंट किए गए नियुक्ति पत्र और दिलाई गई शपथ, साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक

schedule
2025-01-15 | 16:29h
update
2025-01-15 | 16:29h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । साइबर फ्रॉड व सोशल मिडिया के दुरुपयोग की रोकथाम के लिये अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में एक दिवसीय विचार गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पेमेश्वर गेट स्थित अतिथि भवन में किया गया। जिसमें, नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने सभी को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया और जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ने मनोज कुमार अग्रवाल को महानगर अध्यक्ष, राजेश यादव विशन ढावा उसायनी को जिला महासचिव, अमित गुप्ता को जिला संगठन मंत्री, हरिओम पोरवाल को उपाध्यक्ष, अल्तमस खान को महानगर उपाध्यक्ष, नदीम अंसारी को महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं अनीश कुमार को जिला सचिव नियुक्त करते हुए सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भेंट किए और शपथ दिलाई।

साइबर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार व साइबर सेल टीम ने इंटरनेट से होने वाले फ्रॉड से कैसे बचा जाये के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि, अपने मोबाईल में अनावश्यक एप डाउन लोड ना करें और ना ही किसी को अपने फोन पर आने वाला ओ टी पी अपनी तरफ से बताएं।

Advertisement

नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, कई बार देखा गया है, किसी लड़की का मैसेज आता है, उसकी डी पी पर सुन्दर लड़की का फोटो लगा होता है उससे मोहित होकर रात्रि में उसे बंद कमरे में निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल पर बात करते हैं और फिर होता है ब्लैकमेल का सिलसिला चालू। बहुत से लोगों ने ब्लैकमेल होकर पैसा तक उन लोगों को दे दिया है, लेकिन आपको बता दें कि, ऐसी कोई भी कॉल पुलिस की वर्दी में या फोन करके कोई आपसे पैसा मांगता है तो, आप समझ लीजिए कि वो, कोई अधिकारी हो ही नहीं सकता, आज के इस लोकतंत्र में पूरा सिस्टम ऑनलाइन हो चुका है, वहां कोई भी अधिकारी किसी से फोन पर पैसा मांगने की हिम्मत नहीं कर सकता है। ऐसा कोई भी कानून हिंदुस्तान में नहीं बना जो ऑन लाइन अरेस्टिंग की जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि, कभी इस तरीके से कोई भी फोन कॉल आए या कोई आपको ब्लैकमेल करता है, तो तत्काल पुलिस से शिकायत करें। शिकायत का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाएगी। सभी व्यापारियों की सुरक्षा हमारी प्रथम वरीयता है, फिरोजाबाद के सभी व्यापारी निर्भीक होकर अपने व्यापार और उद्योग को चलाएं कोई भी समस्या हो तो हमें बताएं।

अंत में संगठन के पदाधिकारियों ने नगर पुलिस अधीक्षक, एवं जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता का मालायें व अंग वस्त्र पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुपम गुप्ता जिला वरिष्ठ महामंत्री, महेंद्र कुमार वर्मा महानगर अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन, अभय आर्य जिला सचिव, डॉक्टर जी एस लहरी जिला प्रवक्ता, मोहम्मद आरिफ कुरैशी जिला उपाध्यक्ष, पार्षद पेमेश्वर गेट हरिओम गुप्ता, आमिर नवाज जिला महामंत्री, भारतेन्द्र अग्रवाल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विष्णु गुप्ता उपाध्यक्ष, विजय टाइगर महानगर प्रभारी, मनोज हैदराबादी महानगर उपाध्यक्ष, मास्टर दिनेश चंद्र यादव, राजेंद्र कुमार अग्रवाल वरिष्ठ व्यापारी, हरिश्चंद्र यादव अध्यक्ष आसफाबाद बाजार समिति, मंत्री सोनू मिश्रा, राम लखन चौहान, मनोज कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री श्री चंद्र प्रजापति, विष्णु गुप्ता महानगर मंत्री, गोविन्द सिंह, कुर्वेश कुमार, मुन्नेश सिंह, श्रीमती मंजू गुप्ता जिला संरक्षक महिला, श्रीमती नम्रता गुप्ता जिला महामंत्री महिला, श्रीमती दुर्गा देवी सदस्य कार्यकारिणी महिला, सचिन गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, मनीष वर्मा, मुनीश कुमार, राकेश कुमार, मोनू यादव, मयंक राजपूत, प्रमोद राजपूत, जितेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार दुवेदी, आनंद गुप्ता, पवन गुप्ता, अजीत गुप्ता, अमित गुप्ता, अतीक भाई, पंकज यादव, लव गुप्ता, योगेश गुप्ता, सहित गुप्ता, शिवदत्त जी, थाना प्रभारी दक्षिण योगेंद्र पाल सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

Post Views: 9
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
15.01.2025 - 20:13:02
Privacy-Data & cookie usage: