ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। रोटावेटर से खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर पर बैठे किशोर की गिरने से ट्रेक्टर में लगे रोटावेटर से कटकर किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। वही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। दुर्घटना देख चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पर पहुंची तिर्वा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सतौरा गांव निवासी प्रेम चंद्र तिवारी के खेत की बुधवार को उम्मापुरवा गांव निवासी पिन्टू ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। खेत पर प्रेम चंद्र का भतीजा विजय कुमार (14) पुत्र सुभाष चंद्र तिवारी ट्रैक्टर पर बैठ गया। जुताई के दौरान विजय ट्रैक्टर से नीचे आ गिरा और रोटावेटर की चपेट में आ गया। ट्रेक्टर चालक पिन्टू कुछ समझ पाता तब तक विजय कई जगह से कट गया। और शरीर का कुछ हिस्सा खेत की मिट्टी में दब गया। ट्रेक्टर चालक पिन्टू ने किशोर विजय को मिट्टी में दबाकर ट्रैक्टर समेत भाग निकला। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने घटना देख परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तिर्वा कोतवाली की पचौर चौकी पुलिस को दी।
चौकी प्रभारी समेत पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। बताया जाता है कि विजय 6 भाई बहन में पांचवे नम्बर पर था। कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर संबंधित ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।