बकाया गन्ना भुगतान व बॉन्ड परिवर्तन की माग को लेकर किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा यदि समाधान नहीं हुआ तो कल से कार्यालय की तालाबंदी होगी

schedule
2025-01-16 | 14:50h
update
2025-01-16 | 14:50h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट राशिद खान

बुलंदशहर : बकाया गन्ना भुगतान व बांड परिवर्तन की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत के द्वारा जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर सोमवार शुरू हुआ धरना चोथे दिन भी जारी है।

हाड कपा देने वाली सर्दी 5 डिग्री तापमान मैं भी किसान अपनी मांगों को लेकर जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं। लेकिन जिला गन्ना अधिकारी के कानों पर जू तक नहीं रेग रही है। वही धरने पर बैठे किसानों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। भाकियू संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पवन तेवतिया ने बताया कि कहा कि मांग पूरी नहीं होने तक किसान आंदोलन जारी रहेगा। किसानो का बकाया भुगतान न होने की वजह से किसानों के सामने समस्याएं आ खड़ी हुई हैं। जैसे किसानों का भुगतान न होने के कारण किसानों पर बिजली का बिल चढ़ गया है, बच्चों की स्कूल की फीस जमा नही कर पा रहे है। वही किसान सर्दियों में बच्चों के गर्म कपड़े भी नहीं खरीद पाने सहित आदि समस्याओं से किसान लड़ रहा है। तेवतिया ने बताया कि ब्रजनाथपुर मिल काफी समय से अपनी मनमानी कर रहा है। सरकार के बकाया भुगतान करने के निर्देश जारी कर रखे है, लेकिन ब्रजनाथपुर मिल तीन साल का भुगतान रोक कर चलता है। इस बात को लेकर किसानों में काफी आक्रोश है। मिल पर हाल में भी लगभग 12 करोड़ों रुपये गन्ना भुगतान के बकाया है। किसान कई बार मिल से भुगतान की मांग कर चुके है, लेकिन मिल भुगतान नहीं कर रहा है। ब्रजनाथपुर मिल जनपद हापुड़ क्षेत्र में आती है वह पहले हापुड़ जनपद के किसानों का पेमेंट करता है। बाद में बुलंदशहर के किसानों को पेमेंट देते है। जबकि बुलंदशहर के किसानों को पेमेंट के लिए आज कल करके लटका दिया जाता है। किसान नेता ने जिला गन्ना अधिकारी से मांग रखी क़ि किसानो का जल्द भुगतान कराया जाए। जनपद बुलंदशहर क्षेत्र के किसानों को बुलंदशहर की शुगर मिल से ही अटैच किया जाए। अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत द्वारा 17 जनवरी को जिला गन्ना अधिकारी बुलंदशहर कार्यालय की तालाबंदी कर दी जाएगी इस मौके पर विनोद नरेंद्र शोवीर सिंह धनवीर सिंह पप्पू बिट्टू प्रधान गोलू राकेश संजय, सेंसर देवली विकास तेवतिया, राकेश तेवतिया, गोलू भाई, सौरभ चौधरी, हैदर, इमरान, सुरेश, संजय, संदीप, बिट्टू प्रधान, अरुण, पहलाद गुड्डू पंडित आसिफ सैफी वीर सिंह ओमवीर आदि किसान मौजूद रहे।

Advertisement

Post Views: 15
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.01.2025 - 06:25:10
Privacy-Data & cookie usage: