भाजपा बनाम संदीप हुआ काशीपुर का मेयर चुनाव मुकाबला जबरदस्त।

schedule
2025-01-16 | 16:43h
update
2025-01-16 | 16:43h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद

उत्तराखंड/काशीपुर। टीवी कर रही है संदीप की फेस वैल्यू के कारण ही आज कांग्रेस काशीपुर में एकजुट है और जनता भी संदीप को खूब पसंद कर रही हैं जिसके चलते काशीपुर में कांग्रेस का पहला मजबूत होता नजर आ रहा है। कार्यक्रमों में उमड़ रहे जन सैलाब से कल का भविष्य दिखाई दे रहा है।

बता दें कि मुरादाबाद रोड स्थित कृषि अनाज मंडी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल का आज चुनाव प्रचार के दौरान व्यापारियों एवं आढ़तियों ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया। संदीप सहगल के काफिले ने जैसे ही मंडी परिसर में एंट्री की व्यापारी और आढ़ती ऐसे स्वागत को उमड़े जैसे काफी समय से उनके सम्मान की उत्सुकता लिए पलकें बिछाए बैठे हों। सनातनी लिबास में अपनी अलग छवि लिये संदीप सहगल ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने काशीपुर के विकास एवं व्यापारियों के उत्थान संबंधित नगर निगम की ओर से अपने द्वारा बनाई गई योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस बीच संदीप सहगल जिंदाबाद के नारों से मंडी परिसर गूंज उठा। मंडी के व्यापारियों ने स्पष्ट कहा कि उनका भरपूर सहयोग व समर्थन संदीप सहगल के साथ है। वे संदीप सहगल को भारी वोटों से जिताकर नगर निगम भेजने को तैयार हैं। ताकि मेयर सीट पर बैठकर वे काशीपुर के अवरुद्ध विकास को गति प्रदान कर सकें। इस अवसर पर वार्ड नंबर 6 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ऐलम सिंह, राजू छीना, लवप्रीत सिंह, विजय पाल सिंह, सुखजिंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, जगदीप सिंह, जसवंत सिंह, जसपाल सिंह, हरदीप सिंह, सचिन गोयल, राजीव अरोड़ा, जितेंद्र बोरा, निखिल सेतिया, अभिषेक शर्मा, तुषार अग्रवाल, अशोक शर्मा, संजय शर्मा, संदीप अग्रवाल, अमरीक सिंह, प्रकट सिंह, सलीम अहमद, आसिफ चौधरी, आसिफ अली, अनिरुद्ध शर्मा, अनुराग गुप्ता, शिवम गुप्ता, छत्रपाल सिंह, धर्मेंद्र रहेजा, किशन कुमार, अनुराग बत्रा, मनदीप लूथरा, गौरव अग्रवाल, अनुराग महेश्वरी, उत्कर्ष शर्मा, नितिन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, प्रिंस अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, बलविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह, अरविंद अग्रवाल, कैलाश सहगल, दिनेश अग्रवाल, राहुल शर्मा, संजय रावल, अपूर्व मेहरोत्रा, गौतम मेहरोत्रा, जितेंद्र सिंह, प्रभजोत सिंह, अंकुर, सुधीर, नितेश अग्रवाल, नितेश पांडे, राजीव, संजय पैगिया, अनिल गुप्ता, राजू जिंदल, सुनील गुप्ता, शरद मित्तल, प्रिंस अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, नवल सिंघल, नितिन चौधरी, पुलकित सिंघल, आसिफ चौधरी आदि भारी संख्या में व्यापारी एवं कांग्रेस जन मौजूद थे।

Advertisement

Post Views: 8
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.01.2025 - 20:24:28
Privacy-Data & cookie usage: