ब्यूरो रिपोर्ट।
फर्रुखाबाद/मोहम्दाबाद।
फर्रुखाबाद की नगर पंचायत संकिसा से बड़ा मामला सामने आया है यहां भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के खिलाफ एक भाजपा के ही सभासद ने थाने में तहरीर दी है कि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ने अपनी सभासद पत्नी के लेटर पैड पर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर और उसकी फर्जी मुहर लगाकर अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत संकिसा को एक पत्र भेजा है जिसमे वोर्ड की बैठक का बहिष्कार करने की बात कही है जबकि मेरे दुआरा बोर्ड की बैठक बहिष्कार को लेकर कोई हस्ताक्षर नहीं किये हैं सभासद महिपाल सिंह ने कहा कि ये जिला उपाध्यक्ष पहले भी उसके फर्जी हस्ताक्षर कर चुके हैं लेकिन मना करने के वाबजूद ये नहीं मान रहे हैं इस लिए मजबूर होकर थाने पर शिकायत की है।
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बतया की सभासद का शिकायती पत्र मिला है जाँच की जाएगी।