ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड ईस्ट इंडिया टाइम्स
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति तथा शोषित वर्ग समिति के प्रदेश सचिव एडवोकेट सूरज सागर ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी राकेश चंद तिवारी को सौंपकर विगत कई महीनो से बंद अतिरिक्त क्षेत्र के कार्य जाति स्थाई आय प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु तत्काल कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है। सागर नें पत्र में लिखा है अतिरिक्त क्षेत्र के जाति स्थाई आय आदि प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने से क्षेत्र के आम जनमानस व अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे कि छात्र छात्राओं एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्थानीय बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शीघ्र ही समस्या का समाधान किए जाने की मांग की गई है।