जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जिले के नौ केंद्रों पर 80 सीटों के लिये 3982 परीक्षार्थियों को देनी थी परीक्षा

schedule
2025-01-18 | 17:11h
update
2025-01-18 | 17:11h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जिले के जलालाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश को लेकर 80 सीटों पर प्रवेश के लिये जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में 3982 परीक्षार्थियों को प्रतिभाग करना था। जिसमें अधिकांश परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे। बताते चलें कि, 18 जनवरी शनिवार को जिले के परीक्षा केंद्र सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुलिस लाइन कन्नौज में 408, कन्नौज पब्लिक स्कूल में 329, महेंद्र नीलम जनता इंटर कॉलेज तिर्वा में 474, सरदार पटेल इंटर कॉलेज कचाटीपुर इंदरगढ़ में 372, जागरण पब्लिक स्कूल में 499, सिटी चिल्ड्रेन अकादमी छिबरामऊ में 703, क्रिस ज्योति अकादमी जलालपुर पनवारा में 703, सेंट पॉल स्कूल छिबरामऊ में 333, कन्हैया लाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज मकरंदनगर में 330 परीक्षार्थियों को अपनी प्रवेश परीक्षा देनी थी। परीक्षा के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक डा .पूरन सिंह ने प्रवेश परीक्षा को नियमानुसार संपन्न कराने को उपरोक्त केंद्रों के व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिये थे। नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य एस के पाण्डेय के मुताबिक 100 अंकों की इस प्रवेश परीक्षा में नोडल अधिकारियों की मौजूदगी भी रहनी थी। सीसीटीवी कैमरों की नजर में परीक्षा कराये जाने के अलावा केंद्रों पर मोबाइल, केलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी को भी प्रतिबंधित किया गया था। 100 अंकों की इस परीक्षा में 80 प्रश्नों का उत्तर परीक्षार्थियों को देना था। शनिवार को उपरोक्त परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित व्यवस्थाओं के साथ परीक्षा संपन्न कराई गई। बता दें कि तिर्वा स्थित महेंद्र नीलम कॉलेज में शामिल होने वाले 474 परीक्षार्थियों में 310 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। यहां कॉलेज के केंद्र व्यवस्थापक मदन चतुर्वेदी ने परीक्षा को संपन्न करवाया। सघन तलाशी के साथ परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश दिया गया।पुलिस बल भी मौजूद रहा। इसी प्रकार केंद्र सरदार पटेल इंटर कॉलेज इंदरगढ़ में 372 परीक्षार्थियों में 190 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया, जबकि 182 अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार अन्य केंद्रों पर भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग नहीं किया।

Advertisement

Post Views: 19
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.01.2025 - 20:48:17
Privacy-Data & cookie usage: