रिपोर्ट सुदेश वर्मा/
बागपत/ बडौत बिनौली विकासखंड सभागार भू स्वामित्व कार्ड योजना के अन्तर्गत 40 ग्रामीणों को कार्ड वितरित किये गए सभागार में ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तोमर व एडीओं पंचायत प्रेम कुमार की अध्यक्षता में हुऐ कार्यक्रम में विकासखंड के तीन गाँव बिनौली, जिमाना गुलयाना, बिजवाडा के ग्रामीण रविकांत पुत्र इंद्रपाल, जसवीर पुत्र भेरू, उदयपुर पुत्र फेरू ब्रह्मपाल पुत्र रामचंद्र, मंजू पत्नी जसवीर, सतपाल पुत्र महावीर, संजय पुत्र तेजपाल, उदयपुर पुत्र धारा, व जयपाल पुत्र बुद्धू, सत्यवती पत्नी धूम सिंह, मोतीराम पुत्र बनारसी, बाबू पुत्र सकरुद्दीन, हबीब पुत्र मगत, ओम काली पत्नी ऋषि, वीरेंद्र पुत्र दिलावर, मोगेंद्र पुत्र दिलावर आदि लोगों को कार्ड वितरित किये गए इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि इसे अपसी झगडों में कमी आयेगी इस कार्ड के माध्यम से आसमानी से बैंक से लोन ले सकते हैं इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ने ग्रामीणों को नशा मुक्त तथा स्वच्छ भारत मिशन की शपथ दिलाई गई इस मौके पर रामवीर पंवार ऑडियो रक्षा एग्रीकल्चर, अंकित पंचायत सहायक बिजवाडा, कृष्ण पाल सहायक विकास अधिकारी विजयवाड़ा वीरेंद्र पाल सिंह विकास अधिकारी जिमाना राकेश कुमार विकास अधिकारी बिनौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेद्र धामा आदि मौजूद रहे