ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर में धूमधाम से श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई। भोगांव पंचकल्याण से श्री भगवान संभवनाथ जी व अनंतनाथ जी की प्रतिमा प्रतिष्ठित होकर कायमगंज पहुंची। जहां भव्य स्वागत हुआ।
भोगांव पंचकल्याण से श्री भगवान संभवनाथ जी व अनंतनाथ जी की प्रतिमा प्रतिष्ठित होकर एक शोभायात्रा के रूप में नगर में पहुंची। जहां भव्य स्वागत हुआ। शोभयात्रा के आगमन पर नगर के मोहल्ला बजरिया रामलाल स्थित श्री संभवनाथ दिगंबर जैन मंदिर की ओर से भारी संख्या में जैन समाज के भक्त शामिल हुए। यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। मंदिर में सोनागिरि से पधारे पंडित आदित्य शास्त्री ने श्रीजी का अभिषेक किया। भव्य पूजन हुआ। उसके बाद श्रीजी को वेदी पर विराजमान किया गया। महिलाओं ने भजन कीर्तन गाए गए। आरती की गई। इस मौके पर मेघा जैन, अनुभव, शिल्पी, देवांग, देवांशी, श्वेता, अनंत, किट्टू, जैनेंद्र, पारस, पराग, मोहित समेत जैन समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक नरेश जैन व मनीष जैन रहे।