रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/बडौत/ छपरौली थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया उन्होंने इस दौरान थाने के चौकीदारों सहित स्थानीय लोगों को करीब 30 से अधिक कंबल वितरित किए और लोगों से सर्दी से बचाव करने की अपील की छपरौली थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि अत्यधिक सर्दी के चलते कुछ जरूरतमंद लोग सर्दी में काफी परेशान हैं इसी चीज को देखते उन्होंने कंबलों का वितरण किया बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में उन्होंने कंबल वितरित कर लोगों से सर्दी से बचाव करने की अपील की और कहा कि अगर किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को कंबल की आवश्यकता है तो वह यहां से आकर ले सकता है। इस दौरान स्वरूप सिंह राहुल ,कृष्ण पाल, सरफुद्दीन,सुखपाल, विजयपाल अन्य लोग मौजूद रहे।