ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड ईस्ट इंडिया टाइम्स
काशीपुर/ उधमसिंह नगर: दिनांक 18 जुलाई 2024 चौकी पेगा क्षेत्रअंतर्गत नेफा बॉर्डर पर समय करीब 1:30 इंद्रपाल सिंह पुत्र सुखखा सिंह निवासी ग्राम बूढान पुर अलीगंज जिला मुरादाबाद जो कि जनपद उधम सिंह नगर में थाना काशीपुर में होमगार्ड की ड्यूटी पर नियुक्त है अपनी मोटरसाइकिल से थाना काशीपुर से अपने घर वापस जा रहे थेतभी एक डंपर रजिस्ट्रेशन नंबर UP22AT 7648 ने सामने से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी टक्कर से होमगार्ड इंद्रपाल मौके पर गंभीर रूप से घायल होकर मृत् हो गयी चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा शव को सरकारी अस्पताल मोर्चरी में भिजवाया गया मृतक का गांव पास में ही था जिस कारण बहुत सारे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए चौकी प्रभारी द्वारा समझाएं बुझाई जाने के उपरांत लोगों को शांत कर रवाना किया गया मृतक केशव का पोस्टमार्टम कराकर सब को परिजनों के सुपुर्द किया गया मामले में तहरीर प्राप्त कर ली गई है अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है संबंधित डम्पर पुलिस के कब्जे में है और चालक मौके से फरार हो गया