ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। शाम को अपने घर जा रहे बाइक सवार छात्र को तेज रफ्तार स्लीपर बस ने मारी टक्कर घायल बाइक सवार छात्र को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के घासीपुर्वा गांव निवासी अरुण कुमार उम्र 16 वर्ष कक्षा 12 का छात्र है। शनिवार शाम छात्र बाइक से इंदरगढ़ से तिर्वा इंदरगढ़ मार्ग से घर जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार छात्र क्षेत्र के बछज्जापुर गांव के पास पहुंचा तों तिर्वा से सवारियां लेकर गुणगाँव जा रही सुशील इंडिया ट्रैवल्स स्लीपर बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक होने पर प्राथमिक इलाज कर कानपुर रेफर कर दिया। कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बस को कोतवाली में लाकर खड़ा कर लिया गया है। चालक भाग गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।