आई ए एस सावींन बंसल डीएम की सक्रियता से रफ्तार पकड़ रहे हैं विकास कार्य,

schedule
2025-01-19 | 17:54h
update
2025-01-19 | 17:54h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद/

उत्तराखंड/देहरादून/
लम्बित भूमि विवाद सुलझाकर कराया एनएच का निर्माण कार्य
आशारोड़ी हाईवे के लिए क्षतिपूरक वन भूमि स्थान्तरित कर दी गति
किया बल्लुपुर – पौंटा एनएच के निर्माण कार्य का मौका मुआयना

अपने कार्यकाल में शानदार कार्यशैली से न सिर्फ सरकार बल्कि जनता में भी धाकड़ छवि बना चुके आईएएस सविन बंसल रोजाना दबे मुद्दों पर खुद आगे बढ़कर फैसले लेते हैं और ढुलमुल रवैये पर अधिकारीयों की जमकर क्लास भी लगाते हैं। जनता दरबार हो या अचानक कहीं किसी चौराहे या दफ्तर में छापा मार कर सरकारी कार्य प्रणाली को रफ़्तार देने की हिदायत हो बीते कुछ समय में आपने कई बार ऐसे वाकये सुने और देखे होंगे।

Advertisement

डीएम की फ्लीट अचानक रुकी प्रेमनगर मोड़ पर IAS savin Bansal

देहरादून के जिलाधिकारी ने प्रेमनगर में एनएच कार्यों का निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति का जायजा लिया तथा दूरभाष पर एनएच के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी की सक्रियता से जनपद में विकास कार्य एवं राज्यहित से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट रफ्तार पकड़ने लगे हैं। वर्षों से लम्बित आशारोड़ी, बल्लुपुर,पोंटा हाईवे पर भूमि सम्बन्धी विवाद सुलझाकर कार्यों को प्रारम्भ करा दिया तथा आशारोड़ी हेतु 40 हे0 सीएफ लैण्ड (क्षतिपूरक वन भूमि) दी गई तथा बल्लुपुर पौंटा हाईवे पर ग्रामीण एवं एनएच के विवाद को सुलझाते हुए पुनः कार्य प्रारम्भ करवा दिया है।

डीएम सविन बंसल की कार्यशैली जनमानस से जुड़े विकास कार्य अथवा समस्या को तेजी से निस्तारण करते नज़र आ रहे हैं ।एनएचएआई प्रोजेक्ट आशारोड़ी से झाजरा तक के लिए भूमि अधिग्रहित कर एनएचएआई को दी गई है, क्षेत्रीय निवासियों द्वारा अंडरपास की मांग किए जाने पर एनएचएआई के अधिकारियों को क्षेत्रीय ग्रामीणों से बैठक कर ग्रामीणों की अंडरपास की व्यवहारिक मांग पर निर्धारित मानको के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुधोवाला से मसूरी बाईपास निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए मानचित्र का अवलोकन किया।

Post Views: 7
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.01.2025 - 20:47:03
Privacy-Data & cookie usage: