ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य ने नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं.1, 2, 3, 4, 5 व 13 में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए बाजपुर में अमन, चैन, शांति को कायम रखने व विकास को अनवरत जारी रखने के लिए आने वाली 23 जनवरी को ‘हाथ का पंजा’ पर मोहर लगाने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह को अपार समर्थन मिल रहा है उन्हें नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में जनता जीत का आशीर्वाद दे रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बाजपुर नगर जन-जन के लोकप्रिय नेता गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ के हाथों में ही सुरक्षित है। गित्ते ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को अंजाम दिया है। आर्य ने कहा कि उन्होंने बाजपुर की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। बाजपुरवासियों ने जो भी आदेश किया है उसे उन्होंने धरातल पर पूर्ण कर दिखाया है। आर्य ने मतदाताओं का आह्वान किया कि बिना किसी के बहकावे में आये ‘हाथ का पंजा’ पर मोहर लगायें। इस मौके पर पीसीसी सदस्य वरूण कपूर, विधायक प्रतिनिधि डी.के.जोशी, कांग्रेस ब्लाॅकाध्यक्ष पवन शर्मा, हरमीत सिंह बड़ैच, राजबाला भारती, सिंह स्वरूप भारती, महेश कुमार ‘आशू’, यूसुफ अली, लईक अहमद, दिनेश भारती, असलम, धर्मवीर दिवाकर, रश्मि मेहरा आदि थे।