ईस्ट इंडिया टाइम्स/
देहरादून /आजाद कॉलोनी वार्ड नंबर 78 में पसमांदा समाज की एक बैठक में बोलते हुए उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष फैयाज अहमद ने कहा कि सभी पसमांदा समाज के लोग इस बात का ख्याल रखें की जितने भी पार्षद भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं उन सब को जीतने का काम करें और अपने विकास के लिए अपने उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को जीतकर निगम में भेजने का काम करें फैयाज अहमद ने कहा कि हमारे उत्तराखंड के यह सबसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए रात दिन प्रयासरत है और देहरादून स्मार्ट सिटी का काम प्रगति पर है इसलिए देहरादून की दिशा और दशा को सजाने संवारने के लिए हमें देहरादून का मेयर भी भारतीय जनता पार्टी को वोट करके श्री सौरभ थपलियाल जी को देहरादून का मेयर चुनने के लिए वोट करें फैयाज अहमद ने कहा कि हमारे क्षेत्र के विकास पुरुष विधायक चमोली जी धर्मपुर विधानसभा वाले के लिए रात दिन कार्य कर रहे हैं फैयाज अहमद ने कहा कि हमारे विधायक विनोद चमोली जी अल्पसंख्यकों के लिए भी रात दिन खड़े रहते हैं और उनके विकास के लिए उत्थान के लिए कार्य करते हैं विनोद चमोली जी की इसी कारण सब विधायकों से अलग छवि नजर आती है फैयाज अहमद ने अपने पसमांदा समाज का आवाहन करते हुए कहा कि हम लोगों को यह याद रखना चाहिए कि हमारी बात हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने की है तो इसलिए हमारा भी फर्ज बनता है कि जो हमारी बात करेगा हमारी उत्थान की हमारी शिक्षा की हमारी रोजगार की बात करेगा हमारा वोट उसी पार्टी को जाएगा इसलिए देश का 85 परसेंट पसमांदा देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ खड़ा है इसलिए पसमांदा समाज सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास में आस्था रखते हुए बिना भेदभाव के काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी को वोट करके देहरादून का मेयर और पूरे उत्तराखंड के मेयर नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों को जिताकर उत्तराखंड के नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत को मजबूत करें ताकि विकास के कार्य तेजी के साथ किया जा सके फैयाज अहमद ने कहा कीकिसी के बहकावे में ना आकर पसमांदा समाज भारतीय जनता पार्टी को वोट करने का काम करें इस अवसर पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाराज के प्रदेश महासचिव हाजी कलीम अल्वी हाजी मारूफ अंसारी शराफत अंसारी इरफान अंसारी मतलब मलिक यासीन मलिक यूनुस मलिक शहनाज परवीन आहिल खान वसीम अहमद सिंबू भाई खुर्शीद अहमद हमदान खान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे