ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। जिले के छिबरामऊ में दो प्राचीन मंदिरों में चोरी की वारदात से नगर के लोगों सहित सहित हिन्दू जागरण मंच के सदस्यों में गुस्सा नजर आया।
चोरी की वारदात के दौरान मंदिर में स्थापित देवी प्रतिमा की चोरों ने आंखें तक निकाल ली हैं। स्थानीय कालिका देवी मंदिर चोरी के दौरान चोरों ने प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। समाधान दिवस में पहुंचे सदस्यों ने एसडीएम और सीओ को घटना को लेकर ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
नगर के महिला पुरुषों में भी वारदात को लेकर आक्रोश नजर आया।
दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है।