नगर निकाय चुनाव में पुलिस बल/प्रशासनिक अधिकारियों की डी०एम० तथा एस०एस०पी० द्वारा की गई ब्रीफिंग।

schedule
2025-01-21 | 17:13h
update
2025-01-21 | 17:13h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ड्यूटी के दौरान सतर्क एवं निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के दिये निर्देश।

देहरादून में 2 नगर निगमो, 4 नगर पालिका परिषद तथा 1 नगर पंचायत क्षेत्र में सम्पन्न होनी है चुनाव प्रक्रिया

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद

उत्तराखंड/देहरादून/
जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रींफिंग की गई।
ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट/ पुलिस अधिकारी व उपस्थित समस्त पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों पर ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। बूथों पर सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया समस्त पुलिस बल अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर लें तथा अपने पर्यवेक्षण अधिकारी का मोबाइल नंबर अवश्य रख लें। साथ ही इस बात को सुनिश्चित कर लें कि मतदान केन्द्र तथा उसके समीप किसी भी राजनैतिक दल का चिह्न अथवा किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यन्त्रों का प्रयोग न हो। मतदान स्थल के 100 मीटर की परीधि में केवल मतदाता व पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाये। पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाये जाने के अतिरिक्त कोई भी पुलिस कर्मचारी मतदान स्थल में प्रवेश न करे।
मतदान केंद्रों में सुरक्षा के लिए नियुक्त बल इस बात को सुनिश्चित कर ले मतदान की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के पश्चात किसी भी व्यक्ति को मतदान स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जाये तथा जो व्यक्ति अन्दर आ चुके हो, वे ही नियमानुसार अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसके अतिरिक्त पोलिंग बूथ के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाईल ले जाने कि अनुमति किसी भी दशा में न दी जाये। चुनाव केंद्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर इसकी सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दें।
सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने समकक्ष जोनल व सेक्टर पुलिस अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टियों के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कर लें।
23 जनवरी को होने वाली मतदान प्रक्रिया के दृष्टिगत 21 जनवरी की शाम 05ः00 बजे से जनपद देहरादून के नगर निगम/नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत क्षेत्रो में धारा 144 लागू कर दी जाएगी, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि इस दौरान किसी राजनीतिक दल द्वारा किसी प्रकार का खुला प्रचार-प्रसार व जनसभा न की जाए। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों के होटल/ढाबों/धर्मशालाओं आदि की चैकिंग कर इस बात को सुनिश्चित कर लें कि कोई बाहरी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बिना किसी कारण के उक्त स्थानो पर न रूका हो। इसके अतिरिक्त अन्तर्राज्जीय/अन्तर जनपदीय बैरियरों पर नियुक्त पुलिस बल वाहन चेकिंग के साथ-साथ व्यक्तिगत चेकिंग करना भी सुनिश्चित करे।
सभी पोलिंग पार्टिया को अपने साथ मौसम के हिसाब से आवश्यक सामग्री रख लें, इसके अतिरिक्त सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेगें की सभी पोलिंग पार्टियां अपने गन्तव्य स्थल पर पहुँच गई है व इसकी सूचना तत्काल चुनाव कन्ट्रोल रुम को उपलब्ध करायेंगे। पोलिंग पार्टियों के गन्तव्य पर पहुंचने के उपरान्त सभी सैक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पोलिंग पार्टियों के रहने/खाने की व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथ पर पहुँचकर बूथ के आस-पास के क्षेत्र को भली- भांति चैक कर लें।
मतदान के दिन सभी क्षेत्रों के मध्य बैरियर लगाकर सीमाओं को सील कर लिया जाये, साथ ही सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोडकर एक नगर निगम/नगर पालिका/ नगर पँचायत क्षेत्र के व्यक्ति का दूसरे क्षेत्र में अनावश्यक आवागमन न हो।
उक्त ब्रीफिंग के दौरान नगर निकायों में नियुक्त पर्यवेक्षक श्री अहमद इकबाल, श्री अभिषेक रुहेला के साथ जनपद के सभी जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट/ पुलिस अधिकारी, पुलिस बल/होमगार्डस के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नगर निकाय चुनावों को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निम्न व्यवस्थायें की गयी है।चुनाव के दृष्टिगत जनपद को 4 सुपर जोन में विभाजित किया गया है, जिसमें 4 सुपर जोनल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जनपद को 27 जोन, 63 सेक्टर, 440 मतदान केन्द्र तथा 1071 मतदेय स्थल में विभाजित किया गया है।
थानावार कुल 15 QRT टीमें नियुक्त की गयी है।
चेकिंग एवं अवैध धन के आवागमन की रोकथाम/अवैध शराब/मादक पदार्थों की बरामदगी के लिए जनपद में कुल 4 अर्न्तराज्यीय बैरियर तथा 13 चेकिंग बैरियर बनाये गये है।

Advertisement

Post Views: 7
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
21.01.2025 - 20:45:51
Privacy-Data & cookie usage: