ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। जनपद के छिबरामऊ कोतवाली के अंतर्गत जीटी रोड पर पापा होटल के निकट चेकिंग के दौरान छिबरामऊ पुलिस के अलावा सर्विलांस और एसओजी टीम को चलाये गये संयुक्त अभियान में एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये युवक के पास से पुलिस ने 19 देशी अवैध तमंचे 315 बोर,8 जिंदा कारतूस 315 बोर,35 सौ रुपये की नकदी, एक मोबाइल फोन के अलावा एक बाइक भी बरामद की है।
पूंछताछ में युवक का नाम लालाराम उर्फ हरीशंकर उर्फ पिंटू पुत्र स्व. रामनिवास 42 वर्ष निवासी ग्राम फतेहपुर थाना अलीगंज जिला एटा बताया गया है।
पकड़े गये युवक ने बताया कि, वह हथियारों की खरीद एटा जिले के थाना जैथरा के परौली निवासी सुनील शाक्य से करता है, और आसपास के जनपदों में उनकी बिक्री करता हूं।
फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार युवक को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज है, जबकि गिरफ्तार युवक द्वारा बताये गये युवक की तलाश शुरू कर दी है।