ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। ट्रक में गोवंशी भरकर ले जा रहे ट्रक को बीती रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कन्नौज जिले की तिर्वा पुलिस ने पकड़ लिया। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के रास्ते इटावा से लखनऊ की ओर जाते समय तिर्वा कन्नौज मार्ग के फगुआ गांव के निकट पकड़े गये ट्रक को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ। चेकिंग में पुलिस को ट्रक पर सवार आठ गाय और तीन बछड़े जीवित अवस्था में जबकि 3 बछड़े और एक बछिया मृत अवस्था में बरामद हुये। उपरोक्त वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर गांव निवासी शाकिर, अल्ताफ, अनीश (भाई) ट्रक मालिक सुरेंद्र सिंह, चालक प्रांशु, इकदिल थाना क्षेत्र के नगलापूट गांव निवासी राघवेंद्र, चौबिया थाना क्षेत्र के नगलाखेमी गांव निवासी कुंअरपाल, बिहार के पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के पलीता गांव निवासी अनूप यादव को गिरफ्तार किया था ।इनके दो अन्य साथी मौके से भाग निकलने में सफल भी हो गये। पकड़े गये लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड का भी पता चला है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर जांच पड़ताल की तो मौके पर 12मोबाइल फोन के अलावा इटावा जिले के पशु चिकित्साधिकारी की मोहर, दो बिल्टी बुक, लाल रंग के दो टैगर, एक स्टील दान पेटी, और नकदी भी बरामद हुई है। गिरफ्तार गोकशों को तिर्वा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह मुकदमा दर्ज होने के उपरांत जेल भेज दिया। बरामद गोबंश को कान्हा गौशाला खैरनगर भेज दिया गया है।