रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर
बागपत /बडौत/बिनौली थाने के सिपाही पर जानलेवा हमला करने वाले रिटायर्ड दरोगा के पुत्र सहित दो आरोपितों को पुलिस ने चालान कर बुधवार को जेल भेज दिया।
माखर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही चक्रपाल सिंह व होमगार्ड नरेंद्र के साथ किसी मामले के आरोपित को पकड़ने सिरसली जा रहे थे। बिजवाडा रजवाहे की पटरी पर सिरसली गांव के पास पहुंचे। इसी दौरान नशे में धुत कार सवार रिटायर्ड दरोगा के पुत्र ने अपने साथी के साथ मिलकर सिपाही को हमला कर घायल कर दिया था। घटना का वीडियो वायरल हो गया था। सिपाही ने दोनों आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने देर शाम दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।
दोनों का चालान कर बागपत न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया।