रिपोर्ट सुदेश वर्मा/
बागपत/ बडौत/विकासखंड बिनौली के पिचौकरा के बेसहारा गोवंशियों द्वारा फसलो को नुकसान पहुंचाए जाने से गुस्साए किसानो ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। वहीं किसानो ने जल्द गोवंशियों को नहीं पकड़वाने पर धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।
क्षेत्र के पिचौकरा, दरकावदा, जिवाना गुलियान, मालमाजरा आदि गांवों के जंगल में बेसहारा गोवंशियों द्वारा गेहूं, सरसों व गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा जा रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है। समस्या के समाधान को लेकर किसानों ने तीन दिन तक धरना दिया था। गोवंशियों को पकड़वाकर आश्रय स्थल में पहुंचने के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया था। किसानों का कहना है कि अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी बेसहारा गोवंशी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले दो दिन से कई किसानों की गेहूं की फसल को गोवंशों ने खुर्द बुर्द कर दिया है। जिससे क्षुब्ध होकर किसानों ने प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। वहीं किसानों ने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर दोबारा धरना शुरू करने की चेतावनी दी। इस दौरान हरेंद्र सोलंकी, फरमान प्रदीप संजय देवेंद्र सैनी आजाद भड़ाना महक सिंह नितिन रविंद्र आदि मौजूद रहे।