बाजपुर में मत पैटी बदलने की अफवाह को लेकर हुआ जमकर हंगामा

schedule
2025-01-23 | 16:27h
update
2025-01-23 | 16:27h
person
Jamal Ali Khan
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आमिर हुसैन।

उत्तराखंड/
बाजपुर/ऊधमसिंह नगर।नगर पालिका चुनाव छुट पुट की घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान रहा। शाम के 5:00 बजे का 62.52प्रतिशत तथा आदर्श कन्या कॉलेज एवं खंड विकास कार्यालय इंटर कॉलेज बाजपुर आदि मतदान केन्द्रो पर भारी संख्या में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही लगभग दो ढाई घंटे और लगेंगे।जिन मतदान केदो पर मतदान हो चुका है मत पेटिया को सील कर दिया है। रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर अमृता शर्मा ने बताया 13 मतदान केंद्र बनाए गए 27 पोलिंग बूथ जिसमें 12 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर शांतिपूर्ण मतदान रहा। इंटर कॉलेज बाजपुर,आदर्श कन्या कॉलेज,खंड विकास कार्यालय तथा शुगर फैक्ट्री स्थित बीसीएसएफ इंटर कॉलेज में मतदान केंद्रो पर लगी लंबी लाइनो को अंदर लेकर गेट बंद कर दिए गए हैं। उनके वोट डालने के बाद ही मत पैटिया सील की जाएगी। पुलिस सुरक्षा के साथ मत पेटिया को बस में रखकर बगवाड़ा मंडी मतगणना स्थल पर कमरे में रखकर सील कर दी जाएगा। मझरा प्रभु मतदान केंद्र प्रथम प्राइमरी स्कूल में एक युवक द्वारा फर्जी वोट डालने का प्रयास किया गया जिसको पड़कर उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Advertisement

जोनरल मजिस्ट्रेट की में दो मत पेटी होने पर हुआ जमकर हंगामा

पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए भांजी लाठियां

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: इंटर कॉलेज गेट पर जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी में दो मत पैटी को देखकर मत पैटी बदलने की अफवाह को लेकर हुआ जमकर हंगामा।सभी प्रत्याशी मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह गित्ते निर्दलीय प्रत्याशी विमल शर्मा निर्दलीय प्रत्याशी विकास गुप्ता आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सौरभ परमार निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार मौके पर पहुंचकर मत पैठी को खोलकर दिखाने के लिए कहा गया जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर डॉक्टर अमृता शर्मा ने मत पैठी खोलकर दिखाया जिस पर दोनों मत पेठी खाली ली। जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी में भाजपा प्रत्याशी की फ्लेक्सी मौजूद होने पर लोगों ने आरोप लगाया कि मत पैटी बदलने का प्रयास किया जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। मौके पर मौजूद भीड़ ने पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हंगामा किया।पुलिस ने भीड़ को खदे डने के लिए लाठी भांजी।उसके बाद मामला शांत हुआ। निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार ने कहा सरकार की नियत में खोट साफ नजर आ रही है मत पैटी को बदलने का षड्यंत्र रचा गया है। गाड़ी के अंदर अंदर भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा की फ्लेक्सी होने पर मत पैटी बदलने का आरोप लगाया।निर्दलीय प्रत्याशी विमल शर्मा ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं सरकार भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जीताने के लिए मत पैटी बदलने का प्रयास कर रही है।वही जोनल मजिस्ट्रेट डॉक्टर सूरज ने बताया सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी में दो-दो एक्स्ट्रा मतपेटियां रखी जाती हैं मत पेटियां भर जाने पर उनका उपयोग किया जाता है।

Post Views: 8
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
23.01.2025 - 20:59:13
Privacy-Data & cookie usage: