शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश-जिला मुख्यालय पर राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर संरक्षित रखने का लिया संकल्प

schedule
2024-07-21 | 06:04h
update
2024-07-21 | 06:04h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसवेंकों के अलावा छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक पेड़ माॅ के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं जिला मुख्यालय पर राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा वृक्षारोपण किया गया। शनिवार को एस.आर.के पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया के निर्देशन में शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों को सम्पूर्ण परिसर में रोपित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना हम सब का कर्तव्य है। इस अवसर पर प्राचार्य ने उपस्थित सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं को एक पौधा अपनी माँ के नाम पर रोपित एवं उनका संरक्षण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुबोध कुमार, व्योमेश यादव, पंकज भारद्वाज, प्रो. रवि महेश्वरी, प्रो. रश्मि जैन, डॉ उदरता, प्रो. एमए सिद्दीकी, प्रो. एबी चैबे, प्रो. प्रशांत अग्रवाल, प्रो. अमर प्रकाश, डॉ अमित कुमार शर्मा, डॉ एनके लवानियाँ, रितु शर्मा, डॉ वन्दना सिंह, नित्यप्रकाश सिंह, डॉ आलोक प्रताप सिंह, बृजेंद्र मिश्रा, कृष्ण देव, डॉ संतोष कुमार, पवन तैनगुरिया, पंकज सविता, राजेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे। सी.एल. जैन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. वैभव जैन के निर्देशन में रेंजर्स रोवर्स, एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर संगठनो के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया। इस अवसर राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि एक पौधा अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाएं, इससे वृक्ष के प्रति भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा, ऐसा करके हम जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करते हुए भावी पीढ़ियों को सुरक्षित वातावरण दे पाएंगे। इस दौरान अपर पंचायत आधिकारी धनराज कुमार, जावेद अली, जगवीर सिंह, अनिल कुमार, रमेश चंद्र शाक्य, संजय सिंह, नरेंद्र कुमार, सोनू वर्मा, मुलायम सिंह, राधाकृष्ण शाश्वत, ललितेश कुमार गौतम, देशराज, मानसरोवर, राकेश कुमार, चंद्रदेव देशमुख, अखिलेश चैधरी, विमल, रणधीर सिंह नीरज कुमार, अनिल, महावीर आदि ने वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

Advertisement

Post Views: 90
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.04.2025 - 02:26:58
Privacy-Data & cookie usage: