ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव सूरजपुर मड़िया निवासी जमादार को पुलिस घायल अवस्था में इलाज व मेडिकल कराने सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल जमादार ने बताया कि गांव में प्रधान बेबी बेगम आर सी सी सड़क बन बा रहीं है। वहीं उसके दवंग पड़ोसी उसके घर के दरवाजे के सामने जानवरों को बाधने के लिए खूटा लगा रहें थे जिसका विरोध उसने किया उसे ईट मार कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।