ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
उधमसिंह नगर।
दो स्कूली छात्राओं को एक दिन का सी0एम0ओ0 बनाया गया।
गांधी पार्क से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया,
जिला न्यायाधीष की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में गोश्ठी का आयोजन किया गया।
(सू0वि0)- राश्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद उधमसिंह नगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बालिकाआंे के सम्मान में बेटी बचाओं एवं कन्या भू्रण हत्या रोकथाम स्लोगन के साथ गांधी पार्क रूद्रपुर से मुख्य बाजार रूद्रपुर में जनजागरूकता रैली निकाली गयी। मुख्य विकास अधिकारी मनीश कुमार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनोज कुमार षर्मा द्वारा रैली का षुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली में विभिन्न स्कूलों एवं नर्सिंग कालेज के सैकड़ों विद्यार्थियों एवं आषा कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली में बेटा-बेटी एक समान, कन्या भू्रण हत्या अपराथ है, बेटी-बचाओं-बेटी पढ़ाओं, बेटी नहीं बचाओंगे तो बहू कहॉ से लाओंगे इत्यादि स्लोगन के नारे लगाये गये। रैली उपरान्त गांधी पार्क में एकत्र होकर प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 मनोज कुमार षर्मा द्वारा राश्ट्रीय बालिका दिवस के षुभ अवसर पर बालिकाओं के सम्मान में एक नयी पहल करते हुये जनपद की दो छात्राओं को एक दिन के लिए सी0एम0ओ0 का प्रभार दिया गया, जिसमें अनन्या सिंह और महक आर्या को एक दिन का सी0एम0ओ0 बनाया गया। इस दौरान दोनो छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की कार्यषैली के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान दोनो छात्राओं द्वारा अनिमिया मुक्त भारत अभियान की प्रषंसा करते हुये कहा गया कि अनिमिया मुक्त भारत अभियान छात्राओं एवं महिलाओं के लिए अत्यन्त लाभकारी योजना है, जिससे कि महिलाओं में खून की कमी से बचा जा सकता है। इसके साथ ही छात्राओं द्वारा विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों मेकार्यरत चिकित्साधिकारियों से फोन के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के विशय में भी जानकारी ली गयी। इसके पष्चात मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यालय सभागार में जिला न्यायाधीष सिकन्द कुमार त्यागी की अध्यक्षता में एक गोश्ठी का आयोजन किया गया। बेटी बचाओं-कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम विशय पर आयोजित गोश्ठी में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे गये। इस अवसर पर जिला न्यायाधीष द्वारा बेटियों को एक समान अधिकार दिये जाने की अपील की गयी एवं गोश्ठी पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के सम्बन्ध में कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गयी। जिला षासकीय अधिवक्ता, सिविल बरीत सिंह द्वारा गोश्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुये बेटी-बचाओं एवं भू्रण हत्या रोकथाम पर अपने विचार व्यक्त किये गये, पी0सी0पी0एन0डी0टी0 के कानून का कड़ाई से पालन करने की अपील की गयी। गोश्ठी में पी0सी0पी0एन0डी0 सदस्य सरोज ठाकुर, हीरा जंगपांगी, नसरीन कुरैषी उपस्थित थे, उनके द्वारा विचार व्यक्त करते हुये कहा गया कि वर्तमान में बेटा एवं बेटी में कोई अन्तर नहीं है, बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है, सभी अविभावकों को दोनो को समान अवसर देने चाहिये।
बैठक में डा0 मनोज कुमार षर्मा-मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सभी चिकित्सकों से अपील की गयी कि पी0सी0पी0एन0डी0टी0 अधिनियम 1994 का पूर्णतः पालन किया जाये। कन्या भू्रण हत्या एक जघन्य अपराध है, सभी के द्वारा मिलकर प्रयासों से ही इसे रोका जा सकता है। गोश्ठी में श्री मुकुल चौधरी-डी0पी0ओ0 आई0सी0डी0एस0, व्योमा जैन, जिला प्रोवेषन अधिकारी, ए0सी0एम0ओ0 डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 राजेष आर्या द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।कार्यक्रम में निजी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों के चिकित्सक एवं आई0एम0ए0 से डा0 जसविन्दर सिंह गिल, डा0 मनप्रीत कौर, डा0 नितिन कुमार, डा0 अनामिका दिक्षित, डा0 आर0के0 महाजन, डा0 इन्दु महाजन तथा सी0एम0ओ0 कार्यालय से हिमांषु मस्यूनी, डी0एस0 भण्डारी, चांद मियां, प्रदीप महर, पंकज गुसाईं, निधि षर्मा गोपाल आर्या, एन0जी0ओ0 सदस्य, बिन्दुवासिनी आदि उपस्थित रहें।