रेड टेप मूवमेंट, पौधरोपण व मानव श्रृंखला बनाकर दिया स्वच्छ्ता, पर्यावरण टीबी मुक्त और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश*

schedule
2025-01-24 | 18:16h
update
2025-01-24 | 18:16h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस, राष्ट्रीय बालिका दिवस, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2025 एवं चर्चित फाउंडेशन स्थापना दिवस के अवसर पर शासन प्रशासन की मंशा के अनुसार बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने, उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने के उद्देश्य से सीएल जैन महाविद्यालय में महिला कल्याण विभाग, जनआधार कल्याण समिति, नगर निगम व साइबर सेल टीम द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत एक अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए छात्रा प्रिंशी पाराशर को कार्यक्रम का अध्यक्ष बनाया और उसकी अध्यक्षता में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.ब्रजमोहन सिंह, पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार, कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल, संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, साइबर सेल टीम से लखन वैष्णव, संतोष कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वैभव जैन एवं प्रोफेसर जी.सी. यादव, डॉ.सर्वेश यादव, डॉ.रश्मि जिंदल, डॉ.अरुण यादव, डॉ.उषा सिंह, डॉ.हेमलता यादव, डॉ.संजय सिंह, डॉ.प्रदीप जैन, डॉ.के.के. सिंह, डॉ.कुबेर सिंह, डॉ.एसपी सिंह, डॉ.राहुल चतुर्वेदी सहित दीपक कुमार, शिवानी गोयल, राहुल कुमार व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगणों ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही छात्रा प्रिंशी पाराशर व शुभांगी जैन सहित वृक्ष पर रेड टेप मूवमेंट कर वृक्षारोपण किया व मानव श्रृंखला बनाते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ – भारत को टीबी मुक्त बनाओ के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ्ता व टीबी मुक्त फिरोजाबाद का संदेश दिया और हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार व महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिकाओं तथा महिलाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं, हेल्प लाइन नंबरों तथा उनके अधिकारों, साइबर क्राइम टीबी आदि के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन जन आधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने किया।

Advertisement

राष्ट्रीय बालिका दिवस 2025 की थीम, ”सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तीकरण” पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक शानदार पोस्टर बनाए।

समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन व बनाए गए पोस्टरों की सराहना करते हुए महिला कल्याण विभाग संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व स्पॉन्सरशिप योजना एवं राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर डॉयल 112, एंबुलेंस सेवा 102,108 साइबर क्राइम 1930, चाइल्ड लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 181, 1090 के साथ ही वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाओं के विषय में विस्तार से समझाया और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

साइबर सेल टीम से लखन वैष्णव एवं संतोष कुमार ने आए दिन हो रहे साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि, साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जा सकता है ?

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.ब्रजमोहन एवं जिला पीपीएम समन्वयक मनीष कुमार ने क्षय रोग के प्रति जागरूक करते हुए जनपद में चलाए जा रहे 100 दिवसीय टीबी अभियान व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य मिशन 2025 टीबी मुक्त भारत के साथ साथ निक्षय पोषण योजना आदि के विषय में विस्तार से बताया।

नगर निगम फिरोजाबाद के कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल ने समस्त छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

सीएल जैन महाविद्यालय प्राचार्य वैभव कुमार जैन व डॉ. रश्मि जिंदल ने शिक्षा की शक्ति पर जोर देते हुए उसके महत्व व आवश्यकता के विषय में विस्तार से बताया और मिशन शक्ति के तहत जागरूक करते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस, राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Post Views: 7
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.01.2025 - 20:51:00
Privacy-Data & cookie usage: