गुरजीत सिंह ने चौका मारा ऐतिहासिक जीतभाजपा प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहा

schedule
2025-01-25 | 16:36h
update
2025-01-25 | 16:36h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते के विजय होने पर रिटर्निंग ऑफिसर डॉ अमृता शर्मा ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।वही गुरजीत सिंह की ऐतिहासिक जीत की सूचना मिलते ही शहर में जमकर आतिशबाजी और ढोल नगाड़े बजाए गए और मिष्ठान वितरण किया गया। नवनिर्वाचित गुरजीत सिंह गित्ते ने बाजपुर पालिका क्षेत्र की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा मुझे जनता ने चौथी बार सेवा करने का मौका दिया है और मैं जनता सेवक बनकर ही सेवा करता रहूंगा। गुरजीत सिंह के जीतने पर मतगणना स्थल बाग बाडा पहुंचने पर पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल वालों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।नगर पालिका परिषद बाजपुर के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह गित्ते 2651 वोटो से चुनाव जीते।गुरजीत सिंह को 7377 मत प्राप्त हुए। द्वितीय स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार को 4726 मत मिले। तृतीय स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी विकास गुप्ता को 2835 मत प्राप्त हुए। चौथे स्थान भाजपा प्रत्याशी गौरव शर्मा 2802 मत प्राप्त हुए। पांच वे में स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी विमल शर्मा को 641 मत प्राप्त हुए। छठे स्थान पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ सौरभ परमार को 155 मत प्राप्त हुए।नगर पालिका बाजपुर के नव निर्वाचित सभासद वार्ड नंबर 1 से सिमरन चानना (कांग्रेस) वार्ड नंबर 2 ईद का अनवार हुसैन (निर्दलीय) वार्ड नंबर 3 राम भवन से महेश कुमार आशू (कांग्रेस) वार्ड नंबर 4 से राजबाला भारती (कांग्रेस)
वार्ड नंबर 5 से मौ. इमरान (कांग्रेस) वार्ड नंबर 6 शबनम कांग्रेस वार्ड नंबर 7 से सुशील वर्मा भाजपा वार्ड नंबर 8 सुभाष नगर से मनीशा शर्मा वार्ड नंबर 9 शहनाज (निर्दलीय) वार्ड नंबर 10 से मुकेश शाह (भाजपा) वार्ड नंबर 11 गिल चौक से जगतजीत सिंह (निर्दलीय) वार्ड नंबर 12 भोना इस्लामनगर
राजदीप तिवारी (निर्दलीय) वार्ड नंबर 13 से रामेश्वरी कांग्रेस विजय प्राप्त की ढोल नगाड़ों के साथ उनके समर्थ कौन थे जुलूस निकाला और मिष्ठान वितरण किया।

Advertisement

Post Views: 17
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.01.2025 - 20:55:42
Privacy-Data & cookie usage: