घटना की सूचना से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम, कोसी नदी की ओर दौड़े-
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी/उधमसिंह नगर: कोसी नदी से रेत निकालने के दौरान पलटे ट्रेक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन कोसी नदी की ओर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है।
घटना शनिवार की सुबह सीमा से सटे रेलवे पुल के नजदीक कोसी नदी में हुई। चौकी क्षेत्र के गांव मिलक-नौखरीद निवासी बब्बू का 18 वर्षीय बेटा मोहम्मद अयान ट्रेक्टर से कोसी नदी से रेत निकालने गया था। बताते हैं कि रेत निकालने के दौरान अनियंत्रित होकर अचानक ट्रेक्टर पलट गया। जिसके नीचे मोहम्मद अयान दब गया। कोसी नदी के नजदीक ही खनन कर रहे लोगों ने नजारा देखा तब मदद को मौके की ओर दौड़ पड़े। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेक्टर के नीचे दबे अयान को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर, घटना की सूचना परिजनों को हुई तब कोहराम मच गया। आनन-फानन में सभी लोग कोसी नदी की ओर दौड़ पड़े। बेटे के शव को देखकर परिजन अचेत हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है।