ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा सड़क सुरक्षा माह के क्रम में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के ठठिया थाना क्षेत्र में स्पीड लेज़र गन द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाकर 22 वाहनों के गतिसीमा के उल्लंघन पर चालान किए। चेकिंग के दौरान कई वाहन चालक अपनी गाड़ियों को साइड में रोक कर यातायात प्रभारी से मिले। और कहा आप के सोशल मीडिया में यातायात जागरूकता सम्बंधी वीडियोज़ देख कर बहुत सीखने को मिल रहा है। यातायात प्रभारी द्वारा वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग का उल्लंघन न करने, ओवर हाईट न करने और ओवर स्पीडिंग करना क्यों खतरनाक है,के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।