ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के कन्या विद्या पीठ इंटर कॉलेज में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ विश्व मोहिनी पांडे ने ध्वजा रोहण किया तदोपरान्त कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रीयगान प्रस्तुत कर भारत माता की जय के नारे लगाये। उसके बाद छात्राओं ने मनमोहक नृत्य, नाट्य मंचन व गीत कविताओं ने आगुन्तकों का मन मोह लिया। आये हुए अतिथियों ने छात्राओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं कॉलेज की प्रधानाचार्य द्वारा विज्ञान वर्ग एवं स्काउट गाइड की छात्राओं को अच्छा प्रदर्शन करने पर शील्ड प्रदान की गई। तथा वेस्ट टीचर अवार्ड से टीचर्स को सम्मानित किया गया। वहीं प्रधानाचार्य डॉ विश्व मोहिनी पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करना अति आवश्यक है। जो बच्चे कठिन परिश्रम करते है सफलता उन्ही को प्राप्त होती है।
इस मौके पर मधु मौर्य,कल्पना गंगवार, स्वर्णिम, विजय कुमार, आयशा कादरी, अंजली कश्यप, शीतल शाक्य, सौरभ राठौर, संतोष कुमार, सुभाष चंद्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।