रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/
बागपत/
डीएम अस्मिता लाल और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। जिसमें बैरकों की सघन तलाशी कराई और जिला जेल में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिए और कैमरे चैक कराए। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जेल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।
डीएम अस्मिता लाल और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया जिला कारागार में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज आलिया और बैरकों की संघन तलाशी कराई जिला जेल में अस्पताल का भी निरीक्षण किया और कैदियों को मिल रहे उपचार के बारे में भी जानकारी ली। जेल में लगे कैमरे चेक करें और सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए हुए । जिला जेल में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने जेल कर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान जेल कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवकुमार एसपी अर्पित विजयवर्गीय डीएम अस्मिता लाल एसडीएम ज्योति शर्मा और अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।