बाजवा हर मांगलिक अवसरों पर हो पौधारोपण
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: वृक्षारोपण अभियान के तहत स्नेह स्पर्श मुहिम द्वारा गांव बन्ना खेड़ा में मुहिम के सदस्य गुलजार सिंह के पुत्र गुरवंश सिंह बाजवा के जन्मदिवस के अवसर पर आम,अमरूद,नाशपाती, नींबू आदि के 21 पेड़ो का रोपण किया गया।पर्यावरण एवं कन्या संरक्षण की मुहिम स्नेह स्पर्श द्वारा क्षेत्र में परिवारों के विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों पर वृक्ष लगाकर भावी पीढ़ी को पेड़ों के साथ भावनात्मक रूप से जोड़ते हुए पेड़ों के संरक्षण का संकल्प कराया जाता है।मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का संरक्षण बेहद जरूरी है हमारी आने वाली पीढ़ी का पेड़ों के साथ भावनात्मक लगाव होने से अपने बेटे बेटी के जन्मदिन विवाह आदि मांगलिक अवसरों पर पौधारोपण करने से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण सहयोग हो सकता है।इस मौके पर सुनीता टम्टा बाजवा,गुरवंश सिंह बाजवा, गुलजार सिंह,राज किशोर सिंह, प्रवीण कंबोज, जोरावर सिंह, अगम कंबोज, सहजदीप कौर, हर्षदीप कौर,अगमदीप कौर, मनमीत कौर,सुखविंदर कौर, मनजीत कौर आदि थे।