ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज साहसी बालिका संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नेकी की दीवार का आयोजन किया गया।
संस्था के सदस्यों द्वारा विगत 6 माह से कायमगंज नगर के घर-घर में जाकर इन कपड़ो,घरेलु सामानों को एकत्रित किया जाता है।
और भट्टों पर रहने वाले मजदूरों को यह कपड़े और सामान वितरित किए जाते हैं। कार्यक्रम में प्रयाग नारायण अस्पताल फरूखाबाद से डॉक्टर कविता शर्मा,कायमगंज के RSS के नगर प्रचारक चन्द्रेश,पुलिस मंडी समिति प्रभारी अवधेश, रामकुमार अग्रवाल,सुभाष गुप्ता, धनपाल शाक्य के साथ संस्था से खुशबु मिश्रा, शिल्की मिश्रा, अंकुर मिश्रा ,निकेता , अंजू , कशिश, संजना, दिव्या, गरिमा, चांदनी , चिराग आदि उपस्थित रहें।