जैन मंदिर में भगदड़ सात लोगों की मौत 41 लोग घायल

schedule
2025-01-28 | 16:27h
update
2025-01-28 | 16:27h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/लड्डू निर्माण महोत्सव के दौरान एक भीषण हादसा हुआ। मान स्तंभ पर लड्डू चढ़ाने के लिए बनाई गई अस्थाई लकड़ियो की सीढ़ियां टूटकर गिर जाने से 50 से अधिक लोग घायल हो गए और मौके पर अफरा – तफरी का माहौल हो गया जिसके बाद घायलों को स्थानीय प्रशासन ने अस्पतालों में अलग-अलग स्थान पर भर्ती कराया जहां हादसे में सात लोगों की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे में अधिकारियों को तेजी से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
जनपद के बड़ौत के मुख्य बाजार में स्थित जैन मंदिर में पिछले 25 वर्षों से लड्डू निर्माण महोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। और इसकी तैयारी भी एक सप्ताह पूर्व से शुरू कर दी जाती हैं। इस बार भी सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन अचानक मान स्तंभ जिस पर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा विराजमान है उस पर लड्डू चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था और स्तंभ की ऊंचाई 65 फिट होने के चलते स्तंभ पर हर बार की तरह इस बार भी अस्थाई लकड़ी की सीढ़ियां बनाई गई थी जिसे श्रद्धालु भगवान आदिनाथ को लड्डू चढ़कर दूसरी तरफ से लकड़ी के रास्ते से नीचे उतरते हैं। जैसे ही जैन श्रद्धालु लड्डू चढ़ाने के लिए सीढ़ियों पर पहुंचे तो अचानक एक बल्ली खिसकी और पूरी सीढ़ियां नीचे की तरफ भर भराकर गिरने लगी वहीं सीढ़ियों से गिरकर जैन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए और नीचे मान स्तंभ के आसपास लगे लोहे की जालियों में भी टकराया मौके पर अफरा – तफरी मच गई। शासन प्रशासन ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अलग-अलग स्थान पर घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया जहां 7 लोगों की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई अभी भी 40 से अधिक लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोग पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने में लगे हैं वहीं जनप्रतिनिधि भी लगातार घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल ले रहे हैं और पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने में लगे हैं।
मान स्तंभ पर लगाए जाने वाली अस्थाई सीढ़ियों को बागपत के बरनावा गांव निवासी नसीम द्वारा पिछले 4 वर्षों से लगाया जा रहा है और इसके लिए इस बार उसे 45 हजार रुपए दिए जाने थे। एक सप्ताह पूर्व से ही इस भव्य कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई थी और जैन समाज के लोग इसे बड़े भव्य तरीके से मना रहे थे लेकिन एक बल्ली खिसकने से इस पूरे खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया फिलहाल स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए बागपत डीएम अस्मिता लाल से बातचीत की और तेजी से राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। फिलहाल डीएम एसपी डीआईजी कमिश्नर सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर जायज ले रहे हैं और कहां क्या चूक रही इस पूरे मामले में विस्तार से जांच कर रहे हैं।
अस्थाई सीढ़ियां नीचे की तरफ मिट्टी में धसने से हादसे से का अनुमान लगाया जा रहा है। सीढ़ियों का स्ट्रक्चर सही ना होना हादसे का बड़ा कारण बना है फिलहाल अधिकारी इस पूरे मामले में जांच कर रहे हैं और कहां चूक हुई और क्या-क्या इस पूरे मामले में कमियां रही हैं यह भी जांच का विषय है फिलहाल स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Advertisement

Post Views: 33
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
28.01.2025 - 20:59:16
Privacy-Data & cookie usage: