ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
समर्पण सेवा समिति व सीपी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में बदलते मौसम के चलते खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बड़ी। सभी मरीजों का परीक्षण व निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल रेफर किया गया।
अलीगंज नगर की श्री माहौर वैश्य धर्मशाला में पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता व व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद आर्य, महिला मोर्चा अध्यक्ष नीता गुप्ता व कल्पना अग्रवाल की मौजूदगी में शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में बदलते मौसम के चलते विभिन्न स्कूलों के बच्चों व नगर के गंभीर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व सभी को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। शुगर, वीपी,हड्डी, न्यूरो व नाक, कान के भी मरीज आए। नगर के आसपास गांव के मरीज ने भी उपचार कराया। इस दौरान गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल भेजा गया। वहां पर डॉ मंगल पांडे द्वारा उपचार व दवाइयां दी गई। इस अवसर पर मुन्ना बाबू गुप्ता, रामविलास राजपूत, अशोक जैन, नीरज गुप्ता, रीना,पूनम अग्रवाल, सुधा यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी मरीजो का डॉ शिवम त्रिपाठी द्वारा उपचार किया गया। नितिन गंगवार, गोपी सक्सेना, अंजलि आदि का अपूर्व सहयोग रहा।