ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सचिव,महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, उत्तराखण्ड शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका के पदों हेतु आयु सीमा बढ़ाने प्रेषित कर रहा हूं।
उन्होंने कहा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 02 जनवरी, 2025 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका की नियुक्ति हेतु चयन प्रक्रिया का विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें आवेदकों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष ही रखी गई है।जबकि पूर्व में यह सीमा 40 से 42 वर्ष रहती थी। भर्ती प्रक्रिया में उक्त आयु सीमा रखे जाने से कई वर्षों से रोजगार की आस लगाये हुई लाखों युवतियां,विधवाऐं,तलाकशुदा महिलाऐं चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने से वंचित हो रही है।जनहित में उक्तानुसार चयन प्रक्रिया के विज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका के पदों हेतु आयु सीमा पूर्व की भांति 40 से 42 वर्ष संसोधित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।