ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
यूपी
मसवासी रामपुर
मसवासी। नगर के चौराहे पर खड़े ई रिक्शा जनता की परेशानी का सबब बन गये है। नगर पंचायत प्रशासन इन ई रिक्शा चालको के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रही है। चौराहे पर खड़े ई रिक्शा जाम का सबब बन रहे है जिसकी वजह से आने जाने वाले वाहन चालको व आम लोगो को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत प्रशासन इन ई रिक्शा चालको के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल मे नही ला रही है। जहा एक तरफ ई रिक्शा चलने से नागरिको की परेशानी कम हुई है वही चौराहे पर खड़े ई रिक्शा जाम को हर समय न्योता देये है सड़को व चोराहो पर ई रिक्शा खड़े देखे जा सकते है। कुछ रिकशा तो ऐसे है जिनकी हालत जर जर है वही जिनका परिवहन विभाग मे कोई भी पंजीकरण नही है। जहा एक तरफ रिक्शा चालक पररिवहन विभाग को हजारो रूपए का चूना लगा रहे है। वही जर जर ई रिक्शा हादसो को दावत दे रहे है इसके बावुजूद भी अधिकारी इन के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहे है। गुरुवार को भी नगर के मुख्य चौराहे पर ई-रिक्शा के आने तिरछा खड़ा होने से जाम की समस्या पैदा हो गई जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। ई-रिक्शा चालक भी नगर पंचायत प्रशासन से नगर में ई रिक्शा स्टैंड बनाए जाने को लेकर मांग कर चुके हैं लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ई रिक्शा स्टैंड बनाने की प्रति गंभीर नहीं है। इधर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया की ई रिक्शा चालकों को मार्ग के किनारे रिक्शा खड़ा ना करने की हिदायत की गई है।
फोटो परिचय
मसवासी में ई-रिक्शा आड तिरछा खड़े होने के कारण काशीपुर मार्ग पर लगा जाम