चर्चित पुलिस दरोगा पर रिश्वत खोरी एवं फर्जी हस्ताक्षर से न्यायालय में आख्या प्रस्तुत करने का आरोप वीडियो वायरल

schedule
2024-07-25 | 18:16h
update
2024-07-25 | 18:16h
person
eastindiatimes
domain
eastindiatimes.in

रिपोर्ट मनोज जौहरी।फर्रुखाबाद।ईस्ट इंडिया टाइम्स

चर्चित दरोगा विभूति प्रसाद का कारनामा : – आरोप है कि दरोगा विभूति प्रसाद ने शिकायतकर्ता से जांच के नाम पर 10 हजार रुपए मांगे । शिकायतकर्ता ने रुपए देने से किया मना तो न्यायालय में भेजी फर्जी ढंग से हिस्ट्री। वहीं प्रतिवादी से पैसे का लेनदेन कर दी क्लीन चिट । बाद में प्रतिवादी पर मनिहानि का किया मुकदमा । मुकदमें में न्यायालय से मांगी गई थी आख्या । दरोगा ने वगैर साक्ष्य और बिना गवाहों के जायज वयान के ही प्रतिवादी से सुविधा शुल्क लेकर वादी की निजी जानकारी न्यायालय में पेश कर दी । कोतवाली में तैनात दरोगा विभूति प्रसाद ने घुमना चौकी इंचार्ज के फर्जी हस्ताक्षर से न्यायालय में आख्या प्रेषित कर दी । इस संबंध में घुमना चौकी इंचार्ज आंशू कुमार ने स्पष्टीकरण के तौर पर आख्या देकर कर बताया कि दरोगा विभूति प्रसाद ने घुमना चौकी इंचार्ज मेरे (आशु कुमार ) के फर्जी हस्ताक्षर से न्यायालय में आख्या पेश कर दी है । इस तरह दरोगा विभूति प्रसाद का फर्जी हस्ताक्षर का भी मामला सामने आया है । फिलहाल दरोगा विभूति प्रसाद फर्रुखाबाद कोतवाली में तैनात है ।

Advertisement

Post Views: 81
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.02.2025 - 08:20:36
Privacy-Data & cookie usage: