रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।कुरावली/ईस्ट इंडिया टाइम्स
मैनपुरी।गुरुवार की दोपहर तहसील परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा युवक की बाइक चोरी कर ली गई। घटना की तहरीर थाना में दी गई।जनपद एटा के थाना बागवाला के ग्राम नगला पुन्नी निवासी करन सिंह पुत्र हरि सिंह गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे तहसील परिसर में काम से गया था। उसने पार्किंग में बाइक खड़ी कर दी और काम से चला गया कुछ देर बाद वह वापस लौटा तो देखा बाइक वहां पर नहीं थी अज्ञात चोर द्वारा बाइक चोरी कर ली गई।