रिपोर्ट सुदेश वर्मा/
बागपत/ बडौत/बिनौली सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में राष्ट्रीय कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता 23 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा जो कि कुष्ठ रोगियों को
को ढूंढना है तथा घर-घर जाकर पहचान करना तथा उनका इलाज करना, क्योंकि कुष्ठ रोग को कलंक मानते हैं तथा उनसे भेदभाव को मिटाने के लिए चिकित्सा अधिकारी आकाश चौधरी ने समक्ष चिकित्सकों को वह स्टाफ को शपथ दिलाई कि कुष्ठ रोग की पहचान कर कुष्ठ रोग को मिटा सकते हैं हमारा यही उद्देश्य है कि कुष्ठ रोगी के साथ कोई भेदभाव न करें और नहीं उनके परिवार के साथ कोई भेदभाव न करें कुष्ठ रोग के लक्षण यह है शरीर की चमड़ी पर हल्के रंग का समतल या उभरा हुआ दाग, दाग चकत्ता जिसमें पसीना न आता होहो हाथ पैर के तलवों का सुन्नपन होना हाथ पैर में अपने आप छलो का पडना, चहरे शरीर तथा कान पर गांठे होना घाव जो इलाज के बाद भी ठीक ना होता हो गांव जिसमें दर्द ना होता हो हाथ पैरों में आंखों में कमजोरी होना या विकृति का होना हां तो है पैरों का पूरी क्षमता के साथ काम ना कर पाना ये कुष्ठ रोग के लक्षण है जिन किसी को भी यह लक्षण हो वह अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर कुष्ठ रोग का इलाज कराये तथा उन्हें मुख्य धारा में जोड़ें इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आकाश चौधरी डा, तेजस्वी पुंडीर चिकित्सा अधिकारी ए आर औ सोमेश कुलदीप डॉट से वीरेंद्र राणा सतीश महेंद्र फार्मिस्ट संजय आदि स्टाफ उपस्थित था