ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। फर्रुखाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गई जबकि प्रसूता की हालत नाजुक है। परिजनों ने हंगामा करते हुए चिकित्सक व कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि रुपये वसूलने के लिए अस्पताल कर्मी रात भर मृत नवजात का इलाज करते रहे।छिबरामऊ क्षेत्र के अतिराजपुर निवासी विपिन दीक्षित ने बताया कि बुधवार दोपहर पत्नी निशा को प्रसव पीड़ा हुई। तो एक बजे प्रसव के लिए पत्नी को खुबरियापुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि शाम चार बजे चिकित्सक ने अप्रशिक्षित सहयोगियों के साथ मिलकर निशा का ऑपरेशन कर प्रसव कराया। प्रसव के बाद नवजात की हालत ठीक न होने की बात कहते हुए चिकित्सक ने ऑक्सीजन लगाकर बच्चे का भी इलाज शुरू कर दिया। गुरुवार सुबह 9.30 बजे चिकित्सक ने बच्चे की हालत नाजुक बताते हुए दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही। जानकारी होने पर गांव के लोगों के साथ पहुंच गए। उन लोगों ने नवजात को देखा तो मृत था। गांव के लोगों ने हंगामे के दौरान चिकित्सक पर गलत ऑपरेशन का आरोप लगाया। विपिन ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी की हालत भी नाजुक है। कोतवाल अजय अवस्थी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। धन उगाही के लिए मृत नवजात का करते रहे इलाज
विपिन दीक्षित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि निजी अस्पताल के चिकित्सक धन उगाही के लिए मृत नवजात के ऑक्सीजन लगाकर इलाज करते रहे। सुबह नवजात की हालत नाजुक बताकर दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कही।