यातायात पुलिस ने रोड के किनारे और होटल ढाबों के पास बेतरतीब खड़े भारी वाहनों को हटवाया

schedule
2025-01-31 | 17:33h
update
2025-01-31 | 17:33h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। महाकुंभ स्नान के चलते शासन की मंशारूप पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में शुक्रवार को टीएसआई अरशद अली द्वारा गुरसहाय गंज से कन्नौज के मध्य मिर्गावां,जसोदा,टोल प्लाजा आदि स्थानों पर रोड के किनारे होटल ढाबों पर खड़े भारी वाहनों को हटवाया गया।टीएसआई अरशद ने बताया कि महाकुंभ स्नान के चलते अत्यधिक संख्या में पर्यटकों, श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।इस तरह से बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण दुर्घटनाएं अधिक होने की संभावना रहती है जिस कारण वाहन चालकों को हिदायत की गई कि कभी भी सड़क किनारे अपने वाहन न खड़ा न करे।टीएसआई अरशद अली द्वारा आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।टीएसआई द्वार आम जन को बताया गया कि स्वयं यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करे ताकि लोग नियमों को सीख सके और समाज को जागरूक करे। चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस,बिना हेलमेट,नो पार्किंग आदि नियमो का उल्लंघन करने वाले 20 वाहनों का चालान किया गया।इस टीम में विजय बाबू,नवदीप कुमार आदि ने भी मौजूद रहे।

Advertisement

Post Views: 82
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.03.2025 - 18:07:16
Privacy-Data & cookie usage: