रिपोर्ट जाहिद हुसैन।ईस्ट इंडिया टाइम्स
फ़िरोज़ाबाद नगर निगम में मुस्लिम बाहुल्य नई आबादी वाले वार्ड संख्या 56 में जलभराव होने से आम जन का जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है और करीब 20 दिन से लगातार जल भराव होने से किसी ने भी कोई समस्या का समाधान नही किया गया है और मजबूर होकर आज हम लोगो ने क्षेत्रीय नागरिकों के साथ मिलकर जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान करने का अनुरोध किया । ज्ञापन देते समय मौजूद समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव शादान हुसैन सहवाज़ कमर एडवोकेट , अबरार अली , इसत्याक अली , राहिला बेगम, शाहजंहा बेगम , मुन्ने खान , चाँद बाबू , नदीम आदि लोग मौजूद रहे।