ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
परीक्षा पे चर्चा 2025 के तहत छात्राओं के उत्साहवर्धन में स्वरचित रचना द्वारा नगर के कन्या विद्या पीठ इण्टर कालेज की सहायक अध्यापिका स्वर्णिम ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र-छात्राओं को बहुत प्यारा संदेश दिया है उन्होंने कहा है कि
चिंता हमे न करना चिंतन हमें है करना परीक्षा से न डरना परीक्षा पे चर्चा करना
आ चल आ चल आ चल करें परीक्षा पे चर्चा
मेहनत से न डरना विश्वास मन में रखना
फिर भी लगे अगर डर शिक्षक से साझा करना
आता है तुमको सब कुछ न ये सोंच इतराना
प्रैक्टिस से न डरना प्रैक्टिस तुम्हे है करना
पेपर देखकर न घबराना हर प्रश्न ध्यान से पढ़ना
जो आ रहा है तुमको पहले वही है करना
प्रश्नों पर यदि अटकना तो धैर्य को न खोना
मन को एकाग्र करना लम्बी सी श्वांस लेना
आ चल करें परीक्षा पे चर्चा।