ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
थाना मेरापुर से एक टेम्पो सबारियां भर कर कायमगंज आ रहा था जैसे ही वह रास्ते में गणेशपुर भट्टे के पास आया सामने से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप ने टेम्पो में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेम्पो पलट गया चीख पुकार मच गई आसपास के लोग दौड़े और टेम्पो में दबी सवारियों को बाहर निकाला कई सबारियां घायल हुई जिसमे थाना मेरापुर निवासी राम मूर्ति (50) व राम लली (60) गंभीर घायल हो गई लोगों ने दोनों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद राम लली को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।