दिल्ली में बनेगी भाजपा की सरकारआम आदमी पार्टी एक सिक्के के दो पहलूजनता जानती है इन पार्टियों का चाल चरित्र चेहरा=फैयाज अहमद पसमांदा

schedule
2025-02-02 | 18:07h
update
2025-02-02 | 18:07h
person
hi
domain
eastindiatimes.in

दिल्ली/उत्तराखंड/दिल्ली

विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष फैयाज अहमद ने सीलमपुर क्षेत्र में बोलते हुए कहा की दिल्ली में बहुत तादाद में पसमांदा समाज के लोग वास करते हैं पूरे इंडिया से दिल्ली में पसमांदा अपने कारोबार के सिलसिले में यहां बहुत आयत संख्या में रहते हैं अपना कारोबार अपना बिजनेस करते हैं फैयाज अहमद ने कहा कि दिल्ली के लोग भली-भांति जानते हैं इन दोनों पार्टियों का चाल चरित्र चेहरा इन लोगों को मुसलमान का वोट चाहिए मुसलमान के खासकर पसमांदा जो भारतवर्ष में 85 परसेंट हैं कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी इन सब पसमंद गांव का बेवकूफ बनाकर पसमांदा समाज का वोट ठगने का काम करती है झूठ बोलती है फैयाज अहमद ने कहा कि यह वही केजरीवाल हैं जिन्होंने अपने पार्षद ताहिर हुसैन को बलि का बकरा बनवा दिया था यह वही केजरीवाल है जिसने कोरोना के टाइम मौलाना साद का नाम सबसे पहले लेकर उन पर एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश थी दिल्ली फैयाज अहमद ने कहा की दिल्ली दंगा करने वाले अरविंद केजरीवाल थे जिन्होंने अपने ही पार्षद ताहिर हुसैन की बलि देकर खुद को साबित किया कि हमको पसमांदा समाज से कोई लेना देना नहीं है चुनाव आता है यह दोनों पार्टियों पसमांदा समाज का बेवकूफ बनाकर उनका वोट ठगने का काम करती है फैयाज अहमद ने कहा दिल्ली दंगे में जितना ज्यादा नुकसान पासवान ना समाज को हुआ किसी और को नहीं हुआ कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक पसमांदा समाज को अनपढ़ रखा उनकी तरक्की रोजगार शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया 15% अशरफ लोगों को हमारे सारों पर बैठ कर रखा और उनके डंडों से हमें हकलाने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया फैयाज अहमद ने कहा इन सब विपक्षी पार्टियों से खासकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जो कि अपने हितों को साधने के लिए कहीं पर गठबंधन करती है कहीं पर आमने-सामने का चुनाव लड़ती है इन दोनों पार्टियों का चाल चरित्र चेहरा दिल्ली के लोगों के सामने है इन दोनों पार्टियों से होशियार रहने के लिए पसमांदा समाज का आवाहन करते हुए कहा कि हम लोगों की शुद्ध देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने ली है बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी नीतियों चलाई जा रही है जिसमें सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास में आस्था रखते हुएदेश को विश्व पटल पर मोदी जी ने कहां से कहां पहुंचा दिया है आज पाकिस्तान और चीन हमको आंख नहीं दिखा पा रहा है यह जलवा है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का फैयाज अहमद ने कहा की दिल्ली का पसमांदा समाज भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को जीतकर विधानसभा भेजने का काम करेगा इस अवसर पर हारून सिद्दीकी इमरान सिद्दीकी गुफरान मलिक सदा मलिक कुर्बान मलिक यासमीन अल्वी जावेद अल्वी महताब खान नदीम अहमद वसीम अहमद गुल बाहर अली फातिमा बानो यासमीन अंसारी गुलनाज अंसारी गुलिस्ता खातून तबरेज आलम अंसारी शराफत अंसारी आदि कई सौ लोग मौजूद रहे

Advertisement

Post Views: 33
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
eastindiatimes.in
Privacy & Terms of Use:
eastindiatimes.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
03.02.2025 - 05:37:42
Privacy-Data & cookie usage: